
20 दुकानें जलकर हुई राख
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सॉल्टलेक के एफडी ब्लॉक स्थित अस्थायी बाजार में भयावह आग लग गयी। इस आग में बाजार की 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 12 इंजनों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती और विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा भी पहुंचे। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने ने कहा कि किस तरह से आग लगी इसकी जांच पड़ताल की जाएगी।