
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : चलती ऑटो में युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना नारायणपुर थाना इलाके की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात एक युवती राजारहाट न्यूटाउन के जागरडांगा से ऑटो में बैठकर वापस घर लौट रही थी। आरोप है कि इस दौरान युवती के बगल में एक युवक बैठा हुआ था। ऑटो ड्राइवर और पीड़िता के बगल में बैठे युवक ने शराब पी रखी थी। आरोप है कि ऑटो के चलने के बाद दोनों अभियुक्तों ने चलती ऑटो में उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती का आरोप है कि दो बार ऑटो ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहने पर भी उसने ऑटो नहीं रोका। इसके बाद युवती चिल्लाने लगी एवं स्थानीय लोगों ने लड़की को शोर मचाते देख ऑटो को जबरन रोका और दोनों अभियुक्तों को पकड़कर नारायणपुर थाने की पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।