
दक्षिण 24 परगना : सागर थानांतर्गत गुरुवार की अहले सुबह बामनखाली बाजार इलाके में चाय की दुकान में अचानक भयावह आग लग गई। इस आग लगी में 10 दुकानें जल कर राख हो गईं। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के दो इंजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को काबू में किया। दमकल विभाग के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इसके बाद अन्य दुकानों में रखे सिलिंडर में विस्फोट होने से आग अन्य दुकानों में फैल गई। इस घटना से दुुकानदार चिंतित हैं। सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सूचना पाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की। मंत्री ने दुकानदारों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।