
डेमो पिक
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत हादीपुर-झीकरा ग्राम पंचायत के दक्षिण आफजानगर इलाके में मंगलवार की रात बमबारी को लेकर तनाव फैल गया। बताया गया है कि स्थानीय निवासी एक माकपा नेता के बगानबाड़ी को लक्ष्य कर बमबारी की गयी थी। बुधवार को इसकी खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और घटनास्थल से बम के टुकड़ों के साथ ही 1 बम भी बरामद किया।