
कोलकाता : बड़ाबाजार के एक व्यवसायी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में अभियुक्त को अदालत ने 2 दिन कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त का नाम रमेश पांडेय है। अभियुक्त पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 के जून महीने में बड़ाबाजार के एक व्यवसायी को फोन कर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।