शुभेंदु ने की रामनवमी पर हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग

कोलकाता: रामनवमी के दौरान हावड़ा व उत्तर दिनाजपुर के दालखोला में अशांति फैली हुई थी। हावड़ा में जुलूस को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दरअसल गुरुवार को शाम को एक जुलूस हावड़ा के काजीपाड़ा से निकलकर हावड़ा मैदान की ओर जा रही थी। यह जुलूस जैसे ही पी.एम. बस्ती इलाके में पहुंची तभी आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर अचानक कुछ लोगों ने बम एवं कांच के बॉल फेंकने शुरू कर दिये। इसमें करीब 7 से 8 लोग घायल हो गये। किसी के सिर पर चोट लगी तो किसी के पैर से अति खून निकला। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट (कोलकाता उच्च न्यायालय) गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ का इस मामले में ध्यान आकर्षित किया। कोर्ट ने केस मंजूर कर लिया। मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होने की संभावना है। सीबीआई जांच की मांग की गई है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

देर रात तक बम डिफ्यूज करता रहा एनएसजी का बम स्कॉयड टीम, इलाके में दहशत

संदेशखाली​ में सीबीआई ने जब्त किए हथियार और गोला-बारूद आंतकवादी गति​विधियों को लेकर हो रही है जांच आखिर क्यों रखा गया था इतना अधिक हथियार और बम सन्मार्ग आगे पढ़ें »

ऊपर