हर 24 घंटे में लापता और अपहृत लोगों की जानकारी भेजनी होगी लालबाजार

लालबाजार ने कोलकाता पुलिस के सभी थानाओं को दिया निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तिलजला की घटना के बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने एक और निर्देशिका जारी की है। अब से रोजाना लापता या अपहरण की शिकायत दर्ज होने पर उसकी जानकारी हर 24 घंटे पर लालबाजार को देनी होगी। लालबाजार की ओर से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि रोजाना शाम 6 बजे महानगर के सभी पुलिस स्टेशन को उनके यहां पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए लापता या अपहरण की शिकायतों की जानकारी लालबाजार में ईमेल भेज कर देनी होगी। इसके लिए सभी पुलिस स्टेशन के एडिशनल ओसी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। लालबाजार से जारी निर्देश में कहा गया है कि रोजाना विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज होने वाले लापता और अपहरण की शिकायतों की जानकारी एकत्रित कर सभी पुलिस स्टेशन को रोजाना शाम 6 बजे लालबाजार में भेजना होगा। इसके अलावा सभी पुलिस स्टेशन को अपनी तालिका तैयार कर डीसी ऑफिस में भेजना होगी। डीसी ऑफिस से भी एक पूरी डिविजन की रिपोर्ट लालबाजार में भेजी जाएगी। पुलिस के अनुसार अगर किसी के लापता होने पर पुलिस उसे खोज लेती है इसकी जानकारी भी लालबाजार से शेयर करना होगा। वहीं दूसरी तरफ तिलजला की घटना की जांच के लिए शुक्रवार को एनसीपीसीआर की चेयरपर्सन के नेतृत्व में दो सदस्यी टीम कोलकाता आ रही है। शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर एनसीपीसीआर की चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो पहुंचेगी। एनसीपीसीआर के अलावा महिला आयोग ने भी सुओ मोटो रिपोर्ट तलब किया था। महिला आयोग की एक सदस्य ने मृत बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात की थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अगर बारिश से धुला मैच तो कैसे निकलेगा रिजल्ट, चेन्नई या गुजरात में से कौन जीतेगा ट्रॉफी?

अहमदाबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेला जाना है। फैंस के आगे पढ़ें »

पटना की बैठक में शामिल हो सकती हैं Mamata Banerjee

कोलकाता : पटना में विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि 11 जून को वह पटना पहुंच आगे पढ़ें »

ऊपर