
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक ऑफिस से सिक्यूरिटी गार्ड का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम स्वपन साहा (59) है। वह नेताजीनगर के विद्यासागर कॉलोनी का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर स्वपन को एक कमरे के अंदर फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मानसिक अवसाद से ग्रस्त होने के कारण उसने आत्महत्या की है।