
अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर की जनसभा के मंच पर सीएम ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को बुलाया। उन्होंने कहा कि यह मैं पसंद नहीं करती हूं कि सरकारी कार्यक्रम में पाॅलिटिकल व्यक्ति रहें, लेकिन अभिषेक बनर्जी सांसद भी हैं। मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के रूप में वे निश्चित रूप से यहां रह सकते हैं। हालांकि मंच पर आकर अभिषेक ने लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और उसके बाद वे मंच से उतर गये।