‘सरासरी मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की होने जा रही है शुरुआत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ‘सरासरी मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इस कार्यक्रम के जरिये लोग अपनी समस्याएं सीधे सीएम तक पहुंचा सकेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नवान्न सभागार में इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम इस दिन बता सकती हैं कि किस नंबर पर कॉल कर सीधे उनके सचिवालय से बात कर सकते हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जा रही है। लोगों की समस्याओं का हल चीफ मिनिस्टर कार्यालय से सीधे किया जाता है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए काफी पहले ही शिकायत प्रकोष्ठ बनाया है। सचिव रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में उस सेल को शिकायत या समस्या भी बताई जा सकती है, लेकिन वर्तमान में इसे ईमेल के माध्यम से या पत्र लिखकर सूचित किया जा सकता है। इस बार इसे आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। सरासरी मुख्यमंत्री कार्यक्रम से लोगों काे काफी लाभ होगा, इसकी उम्मीद की जा रही है। यह माना जा रहा है कि आम लोगों और सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित करने का यह प्रयास प्रशासनिक सुधारों में सफलता पा सकता है। दुआरे सरकार या पाड़ाय समाधान भी एक बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर