तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान अभिषेक को बधाई देने के लिए आम जनता सड़क पर उतर आयी। हरिपाल के मालिया पार्क से नंदकुटी तक एक किलोमीटर की यात्रा ट्रैक्टर से की गयी। मंगलवार की अविस्मरणीय ट्रैक्टर रैली के बाद अभिषेक बनर्जी तारकेश्वर में भोले बाबा की नगरी पहुंचे और लोगों के जनकल्याण के लिए बाबा भाेलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि तृणमूल के नव ज्वार अभियान में जिले के लोग जिस तरह अभिषेक बनर्जी को बधाई देने के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं, उससे यह साबित हो रहा है कि पूरे हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अभिषेक की जन संपर्क यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़ ने जता दिया कि लोगों को तृणमूल के विकास कार्य पर पूर्ण भरोसा है। उसके बाद अभिषेक खानाकुल ब्लॉक 1 राजा राम मोहन राय के जन्म स्थान पर गये। गोघाट के कामारपुकुर इलाके में श्री रामकृष्ण परमहंस के पूर्वजों के भूमि का दर्शन अभिषेक ने किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर