
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : द वेस्ट बंगाल रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूबीरेरा) अब चालू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगभग 18 महीने पहले पश्चिम बंगाल के हीरा को भंग करते हुए केंद्र सरकार के हीरा को चालू करने का फैसला सुनाया गया था। वहीं गत वर्ष मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल हीरा (वेस्ट बंगाल हाउसिंग इण्डस्ट्री रेगुलेटरी एक्ट) को असंवैधानिक करार दिया था। डब्ल्यूबीरेरा के चेयरमैन संदीपन मुखर्जी ने सन्मार्ग से कहा, ‘अब डब्ल्यूबीरेेरा की शुरुआत हाे गयी है।’