
रानीगंज : रानीगंज थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज थाना की पिसी पार्टी ने हथियार समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल, 8 कारतूस, नगद 6 हजार रुपए, 2 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अंडाल थाना क्षेत्र के परासकोल डंगाल इलाके के रहने वाले राजेंद्र कुमार हरिजन और बेनियाडीह इलाके के रहने वाले सूरज राम है।