
बढ़े प्रदूषण को लेकर पीसीबी पहले से सतर्क
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कल क्रिसमस और उसके बाद नये साल के स्वागत के लिए पूरा कोलकाता तैयार है। पार्क स्ट्रीट से लेकर कोलकाता के सभी प्रमुख रास्ते दुधिया रोशनी से नहा गये हैं। इस बीच, कोलकाता में ठण्ड के मौसम में प्रदूषण को देखते हुए पहले ही निर्देश जारी किया गया था कि फेस्टिव सीजन में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाये जायें। अब क्रिसमस और नये साल को देखते हुए कोलकाता पुलिस की ओर से भी यह निर्देश जारी किया गया है।
इतने समय के लिए ही होगी पटाखे जलाने की छूट
कोलकाता पुलिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या पर यानी 24 और 31 दिसम्बर की रात 11.55 बजे से 12.30 बजे तक ही ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है। इसके साथ ही कहा गया कि निर्देश नहीं मानने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायेगी। साथ ही संबंधित पुलिस स्टेशनों को भी यह निर्देश जारी कर दिया गया।
कोलकाता में प्रदूषण की स्थिति दो जगहों पर ‘काफी खराब’
कोलकाता में 2 स्थानों पर प्रदूषण की स्थिति ‘काफी खराब’ है। फोर्ट विलियम, कोलकाता में एक्यूआई लेवल 194 (मॉडरेट) रहा जबकि विक्टोरिया में एक्यूआई स्तर 270 (खराब) रहा। इसी तरह बालीगंज में एक्यूआई स्तर 284 (खराब) दर्ज किया गया। विधाननगर में एक्यूआई स्तर 337 (काफी खराब) रहा जबकि रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी में एक्यूआई स्तर 291 (खराब) रहा। इसी तरह रवींद्र सरोवर में एक्यूआई स्तर 249 (खराब) दर्ज किया गया जबकि जादवपुर में यह 319 (काफी खराब) रहा। खराब प्रदूषण स्तर में काफी समय तक बाहर रहने से सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा होता है जबकि काफी खराब प्रदूषण स्तर में सांस संबंधी किसी बीमारी का खतरा रहता है।