
अगली सभा में सीएए पर कहूंगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नदिया के रानाघाट में 6 दिनों पहले तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभा की थी। शुक्रवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रानाघाट के फ्रेंड्स क्लब मैदान में जवाबी सभा करते हुए तृणमूल सरकार पर निशाना साधा। शुभेंदु ने कहा, ‘सही तरीके से पंचायत चुनाव हुए तो तृणमूल का निशान नहीं बचेगा।’ उन्होंने कहा, ‘बगैर प्रतिद्वंद्विता के लूट कर वर्ष 2018 का पंचायत चुनाव तृणमूल ने जीता था। इस बार के पंचायत चुनाव में अगर लोग अपना वोट खुद दे पायें, कमीशन अगर सही व्यवस्था करे तो तृणमूल मिट जायेगी।’ इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने कल क्रिसमस के दिन तुलसी पूजन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस बाद में मनायें, इस दिन तुलसी पूजन होता है, पहले तुलसी पूजन करें। इधर, पीएम आवास योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘भाजपा झूठ नहीं बोलती है। पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने पर वर्ष 2024 से पहले योग्य लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिलेगा जहां धर्म अथवा पार्टी नहीं देखी जायेगी।’ तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘यहां आकर कहते हैं, प्रधान (पंचायत) चोर हैं। कितने चोरों को पकड़ेंगे।’ मतुआ जिला नदिया में आकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर शुभेंदु ने कहा कि वह फिर नदिया में आयेंगे। उस दिन धानतल्ला में सभा कर केवल सीएए के बारे में कहेंगे।