इसी महीने बंगाल आ सकते हैं पीएम, सीएम के साथ हो सकती है बैठक

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पीएम मोदी इसी महीने में बंगाल आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो गंगा शोधन परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम बंगाल आ सकते हैं, हालांकि दिसंबर में यह बैठक कब होगी वह तारीख अब तक तय नहीं की गयी है। सूत्रों की माने तो 30 दिसंबर को पीएम बंगाल दौरे पर आ सकते हैं। नवान्न सूत्रों की माने तो इस बैठक को लेकर दिल्ली​ से राज्य सरकार को बता दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड के सीएम को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की एकांत बैठक हो सकती है। हालांकि पीएम का बंगाल दौरा एक दिन का बताया जा रहा है। मालूम हो कि इसी महीने 5 दिसंबर को दिल्ली में जी-20 की बैठक में ममता बनर्जी और पीएम मोदी एक साथ मिले थे जबकि दोनों की एकांत बैठक नहीं हो पायी थी। इस बार कोशिश की जा रही है कि पीएम-सीएम की एकांत बैठक संभव हो पाए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बंगाल के मयना में मृत पाया गया BJP कार्यकर्ता

कांठी : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का 18 वर्षीय कार्यकर्ता मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि आगे पढ़ें »

ऊपर