पीएम आवास योजना अनुमोदन की समय सीमा बढ़ी, केंद्र ने दी चिट्ठी

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : राज्य की मांगों को मानते हुए पीएम आवास योजना अनुमोदन की समय सीमा एक महीना और बढ़ायी गयी है। 31 जनवरी तक पीएम ग्रामीण आवास योजना के अधीन घर तैयार करने का अनुमोदन दिया जा सकेगा। इसे लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नवान्न में चिट्ठी भेजी गयी है। पहले घर तैयार करने का अनुमोदन देने की समय सीमा 31 दिसम्बर तक ही थी जिसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। इस बीच, 11 लाख 36 हजार 488 घर तैयार करने का अनुमोदन देने का काम समाप्त करने की बात थी। युद्धकालीन तत्परता के साथ 10 लाख 50 हजार घर तैयार करना का मतलब है 90% अनुमोदन दे दिया गया है। नवान्न अधिकारियों के एक वर्ग का कहना है कि देश भर में अभी तक लगभग 14 लाख घर तैयार करने का अनुमोदन बाकी है जिसमें यूपी समेत कई बीजेपी शासित राज्य हैं। समय सीमा नहीं बढ़ाने पर इन राज्यों का कोटा दूसरे राज्य में चला जाता।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर