
हावड़ा : बुधवार की दोपहर हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने 40 लाख रुपये नकद के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी का नाम नीरज कुमार है। वह बिहार का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 11 पर पहुंचा था। आरोप है कि ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ कर्मियों द्वारा स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।