
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेहला थानांतर्गत सेनहाटी कॉलोनी से लापता युवक का शव उलूबेड़िया की नहर से बरामद किया गया। मृतक का नाम हार्दिक दास है। उसका शव उलूबेड़िया के प्रतिमा ब्रीकफील्ड के निकट स्थित नहर से बरामद किया गया। मृतक के पिता ने उलूबेड़िया अस्पताल में जाकर उसके शव की शिनाख्त की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर युवक के शरीर में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।