‘81 बच्चों के लिए केवल 7 किलो चावल ?’ टीम ने पूछा सवाल

Fallback Image

केंद्रीय टीम ने शुरू की मिड डे मील की जांच
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में मिड डे मील की जांच के लिए आयी केंद्रीय टीम सोमवार को उत्तर 24 परगना में गयी। इससे पहले टीम ने विकास भवन में एक बैठक की। टीम का नेतृत्व उत्तराखण्ड के जीबी पंथ कृषि विश्वविद्यालय की पुष्टिविज्ञान की अध्यापिका अनुराधा दत्त कर रही हैं। जिला में परिदर्शन के लिए निकलने से पहले उन्होंने इसे रूटीन परिदर्शन बताया। देश के सभी राज्यों में मिड डे मील की परिस्थिति की जांच केंद्रीय टीम ने की। उन्होंने बताया कि मिड डे मील के संबंध में केंद्र सरकार के जो 32 सूचक हैं, उनके आधार पर ही पूरी परिस्थिति की जांच की जायेगी।
सोमवार को उत्तर 24 परगना के बनमालीपुर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर परिदर्शक दल के प्रधान रसोई घर में गये। इसके बाद मिड डे मील के भोजन में व्यवहृत मसाले, चावल, आलू सबकी जांच उन्होंने की। साथ ही सवाल किया कि 81 बच्चों के लिए केवल 7 किलो चावल क्यों आवंटित किया गया ? सवाल के जवाब में रसोईये ने कहा, ‘बच्चे 100 ग्राम चावल भी नहीं खा पाते हैं, नष्ट कर देते हैं। इस कारण कम मात्रा में भोजन बनाया जाता है।’ तुलना में आलू का परिमाण अधिक रहने को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों को आलू पसंद है। यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय टीम के आने से पहले ही राज्य प्रशासन द्वारा मिड डे मील के भोजन के लिए नियुक्त व्यक्तियों को नया अप्रॉन, दस्ताने दिये गये। इस पर टीम ने सवाल किया, ‘हमेशा क्या यह सब पहनते हैं ?’ इस पर जवाब मिला, ‘ग्लव्स पहनते हैं, लेकिन पूरा यूनिफॉर्म हर समय पहनना संभव नहीं होता।’ कोई नियमित जांच के लिए आता है या नहीं, इस सवाल के जवाब में कहा गया कि पंचायत व स्कूल प्रबंधन की ओर से नियमित परिदर्शन किया जाता है। यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय टीम 6 फरवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करेगी। यहां उल्लेखनीय है कि केंद्र ने पीएम पोषण योजना के तहत हाल में 372 करोड़ रुपये फंड राज्य को आवंटित किये थे ताकि स्कूली बच्चों को सही ढंग से पोषण मिल सके।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

देर रात तक बम डिफ्यूज करता रहा एनएसजी का बम स्कॉयड टीम, इलाके में दहशत

संदेशखाली​ में सीबीआई ने जब्त किए हथियार और गोला-बारूद आंतकवादी गति​विधियों को लेकर हो रही है जांच आखिर क्यों रखा गया था इतना अधिक हथियार और बम सन्मार्ग आगे पढ़ें »

ऊपर