
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मैदान थानांतर्गत शहीद मीनार के निकट एक वृद्ध को पेड़ पर फंदे से लटकता पाया गया। मृतक का नाम छोटेलाल शाह (62) है। वह बिहार के सलानपुर का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 5 बजे स्थानीय लोगों ने शहीद मीनार बस स्टैंड के निकट स्थित पेड़ पर एक व्यक्ति को फंदे से लटकता देख घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि वृद्ध उक्त बस स्टैंड पर कई साल से चाय की दुकान चलाता था। बीते कई दिनों से वह आर्थिक तंगी झेल रहा था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।