
कोलकाता : बेहला थानांतर्गत डी.एच रोड पर एक राहगीर की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम स्वराज पाठक (59) है। वह सरसुना के सूर्यसेन नगर का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शु्रवार की रात जब वृद्ध पैदल ही डायमंड हार्बर रोड से गुजर रहा था तभी बरिशा ङाई स्कूल के निकट वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है।