अगले साल एक और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस शुरू करेगी कोलकाता से उड़ान

Fallback Image

कई और हैं पाइप लाइन में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट वासियों के लिए नये साल में एक और अच्छी खबर है। अब कोलकाता में अगले साल में अबू धाबी के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस उड़ान शुरू करने जा रही है। कोविड काल में हो रहे नुकसान के मद्देनजर एतिहाद एयरवेज कोलकाता से अपनी सेवाओं को मार्च 2020 में वापस ले लिया था। अब एतिहाद एयरवेज ने अपनी वापसी की घोषणा की है। इससे यात्रियों और ट्रैवल एजेंटों के बीच खुशी देखी जा सकती है। एयरलाइंस उड़ान को 26 मार्च, 2023 से कोलकाता और अबू धाबी के बीच शुरू करेगी। एतिहाद की वापसी के बाद पश्चिम के लिए अब प्रति सप्ताह 1,000 से अधिक सीटें उपलब्ध होंगी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अब यूरोप और अमेरिका के लिए सस्ती उड़ान उपलब्ध हो पाएगी।
ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ने यह कहा – कई एयरलाइंसों से हो रही है बातचीत
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (पूर्व) अनिल पंजाबी ने कहा कि कई एयरलाइंसों से अपनी उड़ानों को बढ़ाने और कुछ से शुरू करने का अनुरोध किया गया था। श्रीलंकाई एयरलाइंस के अलावा कैथे पैसिफिक और ड्रैगन एयर को शहर में वापस लाने के प्रयास भी चल रहे हैं। वहीं इमिरेट्स से भी उड़ानों को बढ़ाने के लिए कहा गया है। कोलकाता से यूरोप या अमेरिका के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं होने के कारण, शहर के यात्री काफी हद तक महत्वपूर्ण लिंक के लिए इमिरेट्स, कतर, फ्लाई दुबई पर निर्भर हैं।
नये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से कम होगी फेयर
इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि नयी उड़ानों के आने के बाद निश्चित तौर पर उड़ानों के फेयर में कमी आती है। इससे कोलकाता के यूरोप जाने वालों का बेहद फायदा होगा। उन्हें यहां से यूरोप जाने में सुविधा होगी। जब तक लंदन की उड़ान फिर से चालू नहीं होती तब तक या​त्रियों को भाया दुबई या अबुधाबी जाने में आसानी होगी। 2 महीने बाद के यूरोप के टिकटों की कीमत 80 से 1 लाख तक में मिल जाती है। इसमें अबुधाबी की उड़ान शुरू होने पर अन्य एयरलाइंस के फेयर में भी कमी आएगी।
थाई एयरवेज करेगी एक जनवरी से शुरुआत
थाई एयरवेज ने भी कोलकाता से एक जनवरी से अपनी सेवाओं की शुरुआत करने की घोषण की है। वह थाई स्माइल के बदले बड़े एयरक्राफ्ट को संचालित करेगी। एतिहाद सप्ताह में सात उड़ानें संचालित करेगा, लेकिन यह दैनिक सेवाएं नहीं होगीं। मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को एयरलाइन की सप्ताह में दो उड़ानें होंगी, एक सुबह तो दूसरी शाम को। गुरुवार को, यह केवल सुबह 4.35 बजे कोलकाता से प्रस्थान करने वाली सुबह की उड़ान संचालित करेगी। उल्लेखनीय है कि दोनों एयरलाइंसों ने कोविड काल में अपनी सेवाएं वापस ले ली थी जो कि अब फिर से शुरू होने जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बंगाल के मयना में मृत पाया गया BJP कार्यकर्ता

कांठी : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का 18 वर्षीय कार्यकर्ता मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि आगे पढ़ें »

ऊपर