किस्मत का दरवाजा खोले देते हैं ये वास्तु टिप्स, करियर में मिलती है जबरदस्त तरक्की

कोलकाता : इंसान जीवन में तरक्की के लिए कमरतोड़ मेहनत करता है। हालांकि, कई बार उसे मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता है। इसके पीछे की वजह वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु दोष होने की वजह से इंसान को करियर में तरक्की नहीं मिल पाती। ऑफिस में उसके काम का तारीफ नहीं हो पाती है। ऐसे में जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन किया जाए। इन टिप्स को फॉलो करने से इंसान की किस्मत साथ देने लगती है।
ऑफिस में काम करते समय सही तरीके से बैठना भी काफी मायने रखता है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से कभी भी काम करते समय पैरों को एक दूसरे पर चढ़ाकर न बैठें। वहीं, ऑफिस में काम करते समय इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी के पीछे का हिस्सा सिर से ऊपर होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम या घर30 से ऑफिस का काम कर रहे हैं तो इसके लिए अलग से जगह होनी चाहिए। इसके लिए छोटी सी डेस्क और एक आरामदायक कुर्सी लगा लें। हालांकि, यह ध्यान रखें कि टेबल आयताकार या वर्गाकार हो।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा लाभकारी मानी गई है। ऐसे में ऑफिस में काम करते समय अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इस दिशा की तरफ रखना चाहिए। वहीं, लैपटॉप और मोबाइल के चार्जर को ऐसे लगाएं कि वह दिखाई न दें।
करियर में तरक्की चाहते हैं तो कार्य क्षमता में वृद्धि करना भी जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, काम करने वाले टेबल पर बांस का पौधा व ठोस क्रिस्टल रखने से कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है।
करियर में तरक्की न हो रही हो तो सोने की दिशा का गलत होना भी वजह हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिर को हमेशा पूर्व दिशा में रखें। ऐसा करने से मन शांत रहता है और काम में ध्यान लगा रहता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर