24 घण्टे में 4 डिग्री गिरा पारा, इस सप्ताह बढ़ सकती है ठण्ड

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर का पारा पिछले 24 घण्टे में ही 4 डिग्री तक गिर गया है जिससे लोगों को ठण्ड का एहसास भी हो रहा है। गत बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास था, वहीं गुरुवार यानी 24 घण्टे के अंदर ही पारा गिरकर 16.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो स्वाभाविक से केवल 1 डिग्री अधिक है। गत बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं गुरुवार को महानगर का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो स्वाभाविक से 2 डिग्री कम है।
इस कारण कम हुआ तापमान पश्चिम बंगाल के पश्चिम की ओर उत्तर प्रदेश के पास जो पश्चिमी हवाएं थी, उसका असर अब खत्म हो गया है। ऐसे में उत्तरी हवाओं का बहना स्वाभाविक हुआ है। इस कारण अगले 2 से 3 दिनों में रात के तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है। कोलकाता के अलावा उत्तर बंगाल के जिलों में भी रात की ओर तापमान कम होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इस सप्ताह के अंत तक ठण्ड और बढ़ने की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
यहां उल्लेखनीय है कि गत जनवरी महीने में ही ठण्ड एक तरह से रफू चक्कर होने लगी थी और लोगों ने अपने-अपने जैकेट व गर्म कपड़े भी रखने शुरू कर दिये थे। वहीं फरवरी की शुरुआत ने ही एक बार फिर ठण्ड की वापसी कर दी। ऐसे में मौसम में बार-बार हो रहे इन बदलावों की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है और लगभग हर घर में लोग सर्दी, खांसी व बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सिर से बाल लगातार हो रहें है कम तो अपनाये….

कोलकाता: आमतौर पर भागदौर की जिंदगी में हम अपने बालों पर खास ध्यान नहीं देते और जब ध्यान आता है तबतक बहुत देर हो चुकी आगे पढ़ें »

युवती ने लगाया आरोप-रुपये नहीं दिये तो टीटागढ़ पालिका में नहीं करने दी गयी नौकरी

कहा-अयन शील ने की थी 5 लाख रुपयों की मांग पूर्व चेयरमैन ने किया दावा-चयनिका ने ज्वाइन ही नहीं की नौकरी हुगली/टीटागढ़ : नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार आगे पढ़ें »

ऊपर