12 दिनों बाद मेडिकल के स्टूडेंट्स ने वापस लिया अनशन

22 तारीख को ही होगा छात्र यूनियन का चुनाव : स्टूडेंट्स
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लगातार 12 दिनाें यानी 264 घण्टे के अनशन के बाद आखिरकार सोमवार को कोलकाता मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अनशन वापस ले लिया। जिस छात्र यूनियन चुनाव की मांग पर स्टूडेंट्स अनशन पर बैठे थे, उस बारे में स्टूडेंट्स ने कहा कि अपना चुनाव वह खुद ही करवायेंगे, चाहे प्रबंधन साथ दे या नहीं। स्टूडेंट्स की ओर से कहा गया कि आगामी 22 तारीख को ही चुनाव कराया जायेगा। हालांकि इस चुनाव की वैधता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि छात्र यूनियन के चुनाव की मांग पर साेमवार को मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रैली निकाली ​जिसमें समाजसेवी व डॉक्टर विनायक सेन, अंबिकेश महापात्र समेत डॉक्टर्स फोरम के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। रैली के बाद स्टूडेंट्स ने अनशन वापस लेने की घोषणा की। विनायक सेन के हाथों से जूस पीकर स्टूडेंट्स ने अनशन वापस लिया। आंदोलनकारियों की ओर से कहा गया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया वे ही संभालेंगे। चुनाव के दिन विनायक, अंबिकेश, बोलन गंगोपाध्याय, सुजात भद्र की निगरानी की अपील स्टूडेंट्स ने की। इसके अलावा आंदोलनकारियों ने कहा कि इस विषय में पुलिस काे बताया जायेगा। आंदोलनकारी एक छात्र अनिकेत कर ने कहा, ‘लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी हमने अपने कंधों पर ली है। हम अपना चुनाव खुद करायेंगे। वर्ष 1928 में भी ऐसा ही हुआ था।’ वहीं डॉक्टर विनायक सेन ने कहा, ‘यह आंदोलन ही राह दिखायेगा, यह पूरी तरह नयी बात है।’

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: समुद्र में बन सकता है चक्रवात! सोमवार से बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान

कोलकाता: मौसम विभाग ने सोमवार(19 मई) से राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बंगाल में गरज के साथ 40 आगे पढ़ें »

ऊपर