नॉर्थ-ईस्ट में भूस्खलन और सड़क हादसों में अब तक कई जवान गंवा चुके हैं अपनी जान

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सिक्किम में शुक्रवार को भयावह सड़क हादसे में 16 जवान शहीद हो गये। दिसम्बर के महीने में ​सिक्किम में चारों ओर केवल बर्फ ही बर्फ दिखायी देती है। ​जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वह उत्तरी सिक्किम का लाचेन है। यह जगह सर्दियों के मौसम में पूरी तरह बर्फीली होने के कारण काफी खतरनाक भी हो जाती है। हालांकि नॉर्थ-ईस्ट में हाेने वाली यह घटना पहली नहीं है। अब तक काफी जवान भूस्खलन और सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। एक न​जर हाल में हुई इस तरह की घटनाओं पर :
* गत 22 नवंबर को सिक्किम में ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से स्पेशल फोर्सेज यूनिट के असिस्टेंट लीडर लघ्याल की मौत हो गई। हादसे के दौरान वे भारत-चीन बॉर्डर पर प्रैक्टिस कर रहे थे। सिक्किम के नामची जिले के रावंग्ला के रहने वाले 40 साल के लघ्याल 22 साल के अनुभव वाले पैराशूट जंपर थे। वे 8 साल से विकास रेजिमेंट से जुड़े थे।
* 24 जून को फर्स्ट बटालियन सिक्किम स्काउट्स के दो जवानों की सिक्किम के जुलुक में सड़क हादसे में मौत हुई थी। जवानों के नाम लांस नायक मनोज छेत्री और नायब सुबेदार सोम बहादुर सुब्बा था। दोनों जवान जुलुक में काम कर रहे मजदूरों को लेने जा रहे थे, जब धुंध के चलते वाहन 300 फीट नीचे गिर गया।
* 21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियान्ग जिले में सेना का हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश होने से 5 जवानों की जान चली गई। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ था। जहां ये हादसा हुआ है वो एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर