
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीबीसी पर आईटी रेड को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। सीएम ममता बनर्जी बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट पेश किये जाने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं। ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी अनैतिक चीज का समर्थन नहीं करती हैं। वह यह नहीं मानती है कि बीबीसी सरकार के खिलाफ कुछ कर रही है। इस तरह की कार्रवाई की गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।