
कोलकाताः नवान्न में प्रवेश नहीं कर पाने पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
यह सनसनीखेज घटना बुधवार दोपहर राज्य के मुख्य प्रशासनिक भवन नवान्न के सामने हुई। युवक ने प्रवेश द्वार के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम राजीव मजूमदार है। युवक बोल नहीं सकता। घटना के दिन वह नवान्न काम करने आया था। अंदर नहीं जाने देने पर उसने मिट्टी के तेल से खुद को आग लगा ली। उसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे रेस्क्यू कर हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसका वहां इलाज चल रहा है।