
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : विधाननगर उत्तर थाना अंतर्गत सीएफ ब्लॉक के एक मकान से 17 लाख के सोने एवं हीरे के गहने चोरी करने के आरोप में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है। घटना सॉल्टलेक के विधाननगर उत्तर थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम शिखा मंडल है। वह न्यूटाउन के सुरंगुड़ी की रहने वाली है। उसके पास से चोरी गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।