Kolkata Violence : बच्चे की मौत के बाद रणक्षेत्र बना बेहाला

कोलकाता : कोलकाता के बेहाला में एक सड़क हादसे के बाद हिंसा की खबर सामने आई है। स्कूल जा रहे बच्चे की हादसे में हुई मौत के बाद लोग भड़क गए। उपद्रवियों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा। गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ के बीच पुलिस की उपद्रवियों से झड़प भी हुई है।

फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया गया कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जो लोग सड़कों पर हंगामा कर रहे थे उन्हें पुलिस ने खदेड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान अन्य बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के अंदर फंसे रहना पड़ा।

पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार (4 अगस्त) को सुबह स्कूल जाते वक्त एक बच्चे को एक लॉरी ने टक्कर मार दी, जिसमें बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डायमंड हार्बर रोड पर पुलिस की गाड़ी और सरकारी बस को आग लगा दी7

बच्चे के पिता की हालत भी नाजुक

उपद्रवियों ने हादसे के बाद पुलिस पर एक्शन नहीं लेने के आरोप लगाया. पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में बच्चे के साथ उसके पिता भी घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा सुबह 6:30 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने को लेकर हंगामा किया और उसके बाद देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गई। फिलहाल मौके पर पुलिसबल मौजूद है और हल्का बल इस्तेमाल करने के बाद हालात पर काबू पा लिया गया है।

दो घंटे तक चला हंगामा

पुलिस के मुताबिक ये हंगामा करीब दो घंटे तक चलता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की तरफ पत्थरबाजी भी की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और गाड़ियों में लगाई आग को बुझाया गया।

देखें Traffic Guard में आगजनी के बाद की तस्वीर

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गॉल-ब्लैडर की पथरी के हो सकते हैं विविध रूप, ऐसे पहचाने इसके लक्षण… 

कोलकाता : पित्त की थैली को अंग्रेजी में गॉल-ब्लैडर कहते हैं। थैली जैसा यह महत्त्वपूर्ण अंग पेट के ऊपरी दाएं भाग में जिगर के ठीक आगे पढ़ें »

ऊपर