Kolkata Dengue Alert : महानगर के इस हिस्से में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

दक्षिण कोलकाता में बढ़ रहे डेंगू के मामले, खाली पड़ी जमीनों को दे लीज पर
उपमेयर ने दिया निर्देश
 
कोलकाता : महानगर में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर कोलकाता नगर निगम हर एहतियात बरत रहा है। इसे लेकर बोरोें स्तराें पर उपमेयर के साथ बैठक जारी है। इसी के तहत गुरुवार को बोरोे 12 में बढ़ रहे डेंगू के मामले को लेकर उपमेयर अतिन घोष ने एक प्रशासनिक बैठक की। इस बैठक में बोराे चेयरमैन सुशांत कुमार घोष, वार्ड पार्षद, केएमडीए व केईआइपी के अधिकारी व विभिन्न विभागों के एचओडी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड स्तर पर डेंगू की रोकथाम की गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही केएमडीए की खाली पड़ी जमीनों को लेकर भी समस्या जतायी गयी। उपमेयर अतिन घोष ने कहा कि उत्तर की तुलना में दक्षिण कोलकाता में डेंगू के मामले अधिक पाए जाने का मुख्य कारण उस अंचल में खाली जमीन का अधिक होना है। ऐसी जमीनों पर आसपास के लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है। निगम के कर्मचारियों द्वारा सफाई कराने के बाद भी लोग इसे दोबारा गंदा कर देते हैं इसलिए ऐसे जमीनों के मालिकों को इसे लेकर नोटिस दी जाएगी। साथ ही उनसे इन जमीनों को लीज पर देने का अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। निगम का हर विभाग इस मच्छरजनित बीमारी को रोकने के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है। मालूम हो कि इस साल जनवरी से जुलाई तक अकेले बोरो 12 में 45 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 26 लोग सिर्फ जुलाई में ही संक्रमित हुए हैं। निगम सूत्रों के अनुसार, जुलाई में दक्षिण कोलकाता के बोरो नंबर 9, 10 और 11 के विभिन्न वार्डों में भी डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं दक्षिण कोलकाता में कुल खाली जमीन की संख्या 3038 है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी

कोलकाता: आज बंगाल बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज(2 मई को) गुरुवार को आगे पढ़ें »

ऊपर