उत्साही लोगों के लिए कोलकाता पुस्तक मेला का होगा सीधा प्रसारण : आयोजक

कोलकाता : साल्टलेक में 31 जनवरी से शुरू होने वाले वार्षिक पुस्तक मेला के सभी कार्यक्रमों का सीधा-प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है। पुस्तक मेले के आयोजकों ने यह जानकारी दी। पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिब चटर्जी ने बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी और इसमें 950 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रख्यात बांग्ला लेखक शिरशेंदु मुखोपाध्याय को सम्मानित भी किया जाएगा। चटर्जी ने कहा, ‘‘46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, अर्जेंटीना, मैक्सिको, क्यूबा, ऑस्ट्रेलिया, ईरान और बांग्लादेश सहित अन्य देशों के प्रतिष्ठित प्रकाशकों और लेखकों की पुस्तकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। थाईलैंड इस साल मेले में नए भागीदार के रूप में शामिल होगा।’’ उन्होंने दावा किया कि कोलकाता पुस्तक मेले ने इससे पहले कभी 950 स्टॉल की मेजबानी नहीं की थी। चटर्जी ने बताया कि किताबें पढ़ने के शौकीन ऐसे लोग, जो मेले में आने में असमर्थ हैं, वे कोलकाता पुस्तक मेले की आधिकारिक वेबसाइट का जाकर इससे जुड़े कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। इस बार कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश स्पेन है। इस कारण स्पेन के मैड्रिड शहर के टोलेडो गेट (पुएर्ता डी टोलेडो) की प्रतिकृति के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक इमारतों की संरचनाओं के मॉडल मेले के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर स्थापित किए जाएंगे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में एनएसजी उतरा, बमों और हथियारों का जखीरा मिला

आंतकी गतिविधियों का पता चला, विदेशी हथियार भी मिले रोबोटिक बम डिटेक्टर के साथ ब्लैक कैट कमांडो ने संभाला अभियान पूरे इलाके को कराया गया खाली किसी अनहाेनी आगे पढ़ें »

ऊपर