
कोलकाता : डेंगू से फिर एक मरीज की मौत हो गयी है। जगदल के रहने वाले 55 वर्षीय दीनबंधु घोष का निधन हो गया। एक सप्ताह पहले उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति खराब होने के बाद सीसीयू में स्थानांतरित किया गया। बताया गया है कि उनके डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू संक्रमण का उल्लेख है।