
गंगासागर : गंगासागर में पुण्य स्नान का समय 14 जनवरी की शाम को 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 15 जनवरी को शाम 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने यह जानकारी सन्मार्ग को दी । उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला को केंद्र सरकर राष्ट्रीय मेला घोषित नहीं कर रही है। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि राज्य सरकर गंगासागर मेला और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर कार्य कर रही है।