
कोलकाताः होली में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दपूरे द्वारा 1 मार्च यानी बुधवार को शालीमार से पुणे होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 02130 शालीमार-पुणे होली स्पेशल शालीमार से बुधवार को 17:40 बजे छूटकर गुरुवार को 2:45 बजे पुणे पहुंचेगी। होली स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर रुकेगी।