
एयरपोर्ट से बिहार के सीतामढ़ी का युवक गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहले शादी का वादा कर युवती को ब्वॉयज पीजी में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत चित्तरंजन एवेन्यू स्थित एक पीजी की है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम ऋषभ सिन्हा है। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहनेवाला है। पुलिस ने सोमवार की दोपहर उसे कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।