
कोलकाता: कोलकाता में होली पर अशांति रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। होली के दिन कुल 4000 पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसमें 26 पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि आम तौर पर होली के मुकाबले दोल दिवस पर अपेक्षाकृत अधिक संख्या में पुलिस रहती है, लेकिन इस साल मंगलवार दोल और बुधवार की होली पर शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही गंगा घाटों पर भी निगरानी बढ़ा दी जाएगी।शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।