कृष्णनगर में बमबारी से भारी तनाव

Fallback Image

लोगों का आरोप-दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई से बिगड़ रहा माहौल
नदिया : शुक्रवार की देर रात कृष्णनगर के नगेेंद्रनगर इलाके में बमबारी को केंद्र कर भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि लगभग 12 से 15 बम मारे गये। इसको लेकर इलाके में भारी तनाव फैल गया। खबर पाकर भारी बल के साथ कृष्णनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची। साथ ही इलाके में अभियान चलाकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 2 बम भी बरामद किये। इलाके के लोगों का आरोप है कि रात 20 से 25 बाहरी लोग इलाके में घुस आये। उन्होंने घरों के सामने खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ भी की। साथ ही बमबारी शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिस की एक टीम वहां पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस के सामने भी बमबारी की। इस परिस्थिति को देख पुलिस को अतिरिक्त बल प्रयोग करना पड़ा। आरोप है कि इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को केंद्र कर दो गुटों के बीच तनाव को केंद्र कर ऐसा किया गया है। घटना को लेकर इलाके के युवा तृणमूल कर्मी कौशिक विश्वास ने कहा कि पार्टी के एक कर्मी के घर में जन्म​दिन का अनुष्ठान चल रहा था जिसे लक्ष्य कर ही बमबारी कर माहौल को बिगाड़ दिया गया। शुक्रवार की रात घटी इस घटना को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने वहां पिकेट बैठायी है। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस को इस बाबत सख्ती दिखानी होगी। शुक्रवार घटी घटना से वे लोग आतंकित हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

संदेशखाली में NSG, CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार

कोलकाता: संदेशखाली से बहुत बड़ी खबर आई है। लोकसभा चुनाव से पहले यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को जांच करते हुए छापेमारी की, आगे पढ़ें »

ऊपर