
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक प्राइवेट कंपनी का 50 प्रतिशत मालिकना हक बेचने के नाम पर 25 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना बहूबाजार थाना इलाके की है। बहूबाजार थाने के अधिकारियों ने उसे बोकारो से पकड़ा है। अभियुक्त का नाम भवानी प्रसाद मुखर्जी है। सोमवार को अभियुक्त को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ महीने पहले एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज करायी कि एक प्राइवेट कंपनी का 50 प्रतिशत मालिकाना हक बेचने के नाम पर एक जालसाज ने उसके पास से 25 करोड़ रुपये ले लिया।