
बशीरहाट : हाड़वा थाने की पुलिस ने दिव्यांग युवती से बलात्कार के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। यह घटना रविवार की शाम को घटी जब वह युवती घर में अकेली थी। पीड़िता का आरोप है कि तभी अभियुक्त जबरन घर में घुस आया। अभियुक्त ने किसी से यह बात बताने पर उसे हत्या की धमकी भी दी हालांकि माता-पिता के घर लौटने पर पीड़िता ने उन्हें अभियुक्त की करतूतों की जानकारी दी। देर रात ही पीड़िता के अभिभावक थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुरजीत को दबोच लिया।