
मुर्शिदाबाद : धुलियान रेडलाइट कोलाबागान इलाके में फिर लगी भीषण आग, जली झुग्गियां। घटना गुरुवार आधी रात शमशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान केलाबगान बंदंगपल्ली में हुई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, केलाबागान के करीब 20 घर जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर शमशेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियों और स्थानीय निवासियों के प्रयास से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच शमशेरगंज थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।