Duare Sarkaar : आज से दुआरे सरकार शुरू, 35 परिसेवाएं प्रदान की जायेंगी

कोलकाता : दुआरे सरकार का 7वां संस्करण आज से शुरू होने जा रहा है। पहले स्तर पर 1 से 16 सितंबर तक दुआरे सरकार के तहत कैंप में आवेदन जमा होंगे। दूसरी पारी में 18 से 30 सितंबर तक सेवाएं प्रदान की जायेंगी। इस बार करीब 35 परिसेवाएं प्रदान की जायेंगी। पहली बार 4 नयी सेवाएं दुआरे सरकार कैंप में होंगी, इनमें प्रवासी श्रमिक पंजीकरण और वृद्धावस्था पेंशन, यूडीवाईएएम पोर्टल में पंजीकरण योजनाएं शामिल हैं। नवान्न ने इस संबंध में गुरुवार को दिशानिर्देश जारी किया गया है। दुआरे सरकार का 7वां संस्करण होने जा रहा है। लोगों को सेवाएं सुचारू रूप में मिल सकें, इसके लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, नोडल ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट व स्टेट लेबल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

6वें संस्करण तक मिली है अपार सफलता : सीएम ममता बनर्जी ने 2020 से दुआरे सरकार कार्यक्रम की शुरुआत की है। राज्य में नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए इस दुआरे सरकार कार्यक्रम को केंद्र सरकार से पुरस्कृत भी किया गया है। एक छत के नीचे सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये इसे शुरू किया गया है। इसकी सफलता के बाद पाड़ाय समाधान भी चालू किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक आयोजित दुआरे सरकार के 6वें संस्करण तक 4.66 लाख से अधिक सामूहिक स्तर पर कैंप आयोजित किये गये जहां 9.65 करोड़ नागरिक पहुंचे तथा नागरिकों को 7.20 करोड़ से अधिक सेवाएं प्रदान की गयीं। अब जनहित में राज्य सरकार का एक बार फिर दुआरे सरकार का 7वां संस्करण होने जा रहा है, साथ ही पाड़ाय समाधान भी होगा।

Visited 144 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर