Kolkata Airport को लेकर बड़ी खबर … | Sanmarg

Kolkata Airport को लेकर बड़ी खबर …

डीजी यात्रा करने वालों को एयरपोर्ट पर मिल रही है सहूलियत, आंकड़े 4000 के पार
दिल्ली व अन्य एयरपोर्ट से अभी भी कम संख्या में इस्तेमाल कर रहे हैं यात्री
औसतन 25 मिनट की बचत हो रही है यात्रियों को
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डीजी यात्रा करने वालों को एयरपोर्ट पर सहूलियत मिल रही है। इन दिनों इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे कोलकाता एयरपोर्ट पर लंबी कतारें कम हो रही है और लोगों की उड़ानें छुटने से भी बच रही है। अक्सर सुबह व शाम के वक्त कोलकाता एयरपोर्ट पर सबसे अधिक उड़ान रहने के कारण यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। इससे कई बार लोगों की उड़ान छूटते-छूटते बची है। अब ऐसा नहीं है, डीजी यात्रा के तहत यात्रियों का चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास हो जाता है। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी वेब चेकिंग के जरिये क्यूआर कोड का इस्तेमाल इंट्री गेटों पर किया जा रहा है। इसके बाद यात्री सीधे बोर्डिंग पास के साथ अपने बैग रजिस्टर्ड लगेज को एयरलाइंस कांउटरों पर ड्राप करते हैं और अपने सफर पर निकल जाते हैं।
बिना मोबाइल ऐप के ​भी यात्री इस सुविधा का कर सकते हैं इस्तेमाल
यात्री अब डीजी यात्रा की सुविधा का लाभ बिना मोबाइल ऐप डाउनलोड किए भी उठा रहे हैं। इसके लिए उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर असिस्टेंस दिया जा रहा है। डीजी यात्रा वाले गेट पर जाने से उन्हें एयरपोर्ट कर्मी पीएनआर नम्बर व अन्य जानकारी लेते हुए उनका क्यूआर कोड सिस्टम से निकाल कर उन्हें सौंप देते हैं। इसके बाद वे सीधे सिक्यूरिटी चेक इन में जाते हैं, वहां से अपनी उड़ान ले लेते हैं। केवल पांच मिनट का ये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चेक इन में लगने वाले 25 मिनट को कम कर दे रहा है।
डीजी यात्रा के तहत ऐसे काम करता है क्यू आर कोड
डीजी यात्रा एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो एयरपोर्ट में होने वाली लंबी बोर्डिंग की प्रक्रिया को काफी तेज और सरल बना देती है। डीजी यात्रा की मदद से यात्री का चेहरा ही उसकी पहचान हो जाता है। यात्री बिना किसी आईडी और बोर्डिंग पास के एयरपोर्ट में चेक इन कर रहे हैं। कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर सी. पट्टभी ने कहा कि पहले की तुलना में अब लोगों को यह समझ आ रहा है। पहले जहां सैंकड़ों में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे अब इसकी सहूलियत को देखते हुए इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। हाल के आंकड़ों पर ध्यान करें तो इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 4000 से ऊपर हो गयी है। इससे जुड़े ऐप को भी अपडेट किया गया है।

Visited 327 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर