एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : हरमनप्रीत के दो गोल, भारत ने कोरिया को 3-1 से हराया | Sanmarg

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : हरमनप्रीत के दो गोल, भारत ने कोरिया को 3-1 से हराया

हुलुनबुइर (चीन) : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने गुरुवार को कोरिया को 3-1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-0 और मलेशिया को 8-1 से हराया था। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान से खेलेगी। छह टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई करेंगी जो सोमवार को खेला जायेगा जबकि फाइनल मंगलवार को होगा।

भारत ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढत बना ली। मलेशिया के खिलाफ दो गोल करने वाले अराइजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में शुमार हरमनप्रीत ने नौवें और 43वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये। कोरिया के लिये एकमात्र गोल 30वें मिनट में जिहुन यांग ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा।

भारत ने एक बार फिर आक्रामक शुरूआत की और सुखजीत सिंह के पास पर अराइजीत ने पहला गोल दागा। इसके एक मिनट बाद ही मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले राजकुमार पाल ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया जिस पर हरमनप्रीत ने गोल किया। भारत के रिजर्व गोलकीपर सूरज करकेरा ने प्रभावी प्रदर्शन किया और दूसरे क्वार्टर में कोरिया को गोल नहीं करने दिया।

दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने भारतीय गोल पर कई हमले बोले और आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर यांग ने गोल दाग दिया। कोरिया को 35वें मिनट में लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था। भारत को दो मिनट बाद दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। हरमनप्रीत ने 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढत 3-1 की कर दी। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में जरमनप्रीत सिंह ने एक पेनाल्टी कॉर्नर गंवाया लेकिन कोरियाई टीम उस पर गोल नहीं कर सकी।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!