चेतावनी के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के भाग ने किया काम बंद

आज भी होगा पालन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से वेतन काटे जाने व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के एक भाग ने सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को काम बंद का पालन किया। वहीं आज यानी मंगलवार को पेन डाउन किया जायेगा। केंद्र की दर पर डीए देने की मांग पर सरकारी कर्मचारियों ने सोमवार व मंगलवार को 48 घण्टे पेन डाउन का आह्वान किया था। ‘संग्रामी संयुक्त मंच’ की ओर से इसका आह्वान किया गया है। सोमवार को राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों जैसे कि राइटर्स बिल्डिंग, न्यू सेक्रेटेरियट, कोर्ट, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के अलावा जिलों में सिउड़ी, बीरभूम,​ मिदनापुर, नदिया, मालदह, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, हुगली व अन्य जिलों में पेन डाउन का पालन किया गया। राइटर्स और अलीपुर कोर्ट समेत कई सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारी गये, अटेंडेंस पर हस्ताक्षर किये, लेकिन काम नहीं किया। वहीं तृणमूल समर्थित कई सरकारी कर्मचारियों ने लंच टाइम में प्रदर्शन किया। इधर, संग्रामी संयुक्त मंच की ओर से कहा गया, ‘सरकार ने जो वेतन काटने की चेतावनी दी है, वह असल में पेन डाउन को विफल करने के लिये है। हम लोग कोई हड़ताल नहीं कर रहे हैं, कार्यालय में जाकर पेन डाउन रख रहे हैं यानी काम नहीं कर रहे हैं। शहीद मीनार में हमारा अनशन चल रहा है, आगे आंदोलन और तेज किया जायेगा।’ इसके साथ ही कहा गया कि वेतन काटने की चेतावनी कानूनी नहीं है, इसके लिये सरकार को कोर्ट तक ले जाया जा सकता है। इधर, राइटर्स व न्यू सेक्रेटेरियट में काम करने वाले कई सरकारी कर्मचारियों ने डीए में 3% की बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताया। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि सोमवार व मंगलवार को काम पर नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन काटा जायेगा। हालांकि कुछ आपात स्थितियों में छूट दी गयी है। वहीं राज्य के मंत्री व पश्चिम बंग सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. मानस रंजन भुइयां ने वीडियो जारी कर पेन डाउन वापस लेने की अपील की थी, लेकिन इन सबके बावजूद सरकारी कर्मचारी केंद्र की दर पर डीए की मांग पर अड़े हुए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी

कोलकाता: आज बंगाल बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज(2 मई को) गुरुवार को आगे पढ़ें »

ऊपर