
हालीशहर : हालीशहर नगरपालिका के 2 नंबर वार्ड भांगनपाड़ा इलाके के निवासी राना राउत का आखिरकार उसके घर से ही पंखे से झूलता शव बरामद किया गया। बताया गया है कि वह दो दिनों से लापता बताया जा रहा था मगर इस दिन घर के पीछे के कमरे में खुली खिड़की से कुछ लोगों ने राना को फंदे से झूलता पाया। इसकी खबर हालीशहर थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस ने वहां पहुंचकर राना का शव बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि लगभग 2 दिनों पहले ही उसकी मौत हुई होगी। उसने आत्महत्या की है अथवा इसके पीछे कोई और कारण है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।