
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि महानगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का बंद घर से सड़ा-गला शव बरामद किया गया। घटना रिजेंट पार्क थानांतर्गत स्कूल रोड इलाके की है। मृतकों के नाम विजय चटर्जी (51), रानु चटर्जी (46) और ओइंद्रिला चटर्जी (21) हैं। यह लोग गार्डनरिच के ब्रह्म समाज लेन के रहनेवाले थे। तीनों रिश्ते मां-बाप और बेटी हैं। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।