मेट्रो में षष्ठी जैसी भीड़ इस बार तृतीया को ही

नॉर्थ-साउथ मेट्रो में 7 लाख से अधिक यात्री उमड़े

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इस बार भी दुर्गा पूजा में ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ कोलकाता में लोगों के आने-जाने का मुख्य साधन मेट्रो बन गया है। मेट्रो रेलवे की ओर से बताया गया कि अधिक से अधिक यात्री मेट्रो की यात्रा पसंद कर रहे हैं ताकि सड़कों के ट्रैफिक जाम से बच सकें और अपने गंतव्य की ओर जल्द पहुंच सके। इसके फलस्वरूप इस बार मेट्रो में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस बार तृतीया के दिन ही पिछली बार षष्ठी की भीड़ को पार कर गयी। नॉर्थ-साउथ मेट्रो (ब्लू लाइन) में गत मंगलवार को एक साल के बाद यात्रियों की संख्या 7 लाख से अधिक हो गयी। गत मंगलवार को तृतीया के दिन ही नॉर्थ-साउथ मेट्रो में यात्रियों की संख्या 7,06,657 पर पहुंच गयी। मेट्रो यूजर्स के लिये इस दिन कुल 288 सेवाएं चलायी इस दिन चलायी गयीं। गत वर्ष 1 अक्टूबर को नॉर्थ-साउथ मेट्रो में यात्रियों की संख्या 7 लाख के पार हो गयी थी। उस दिन (षष्ठी) इस कॉरिडोर पर मेट्रो से 7,24,900 यात्रियों ने यात्रा की। गत मंगलवार को सबसे अधिक यात्री दमदम स्टेशन पर उमड़े जहां 75,340 यात्रियों की भीड़ उमड़ी थी। एसप्लानेड में यात्रियों की संख्या 54,821 दर्ज की गयी जबकि रवींद्र सदन में 44,545 और कालीघाट में यात्रियों की संख्या 43,871 यात्री उमड़े थे। पण्डाल हॉपर्स की सुविधाओं को देखते हुए मेट्रो रेलवे ने सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में देर रात तक सेवाएं चलाने का प्रबंध किया है। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर सेवाएं भी आधी रात तक चलेंगी।

Visited 24 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है: आदित्यनाथ

मालेगांव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरासत कर लगाने संबंधी कांग्रेस के कथित प्रस्ताव को लेकर तंज करते हुए शनिवार को कहा कि आगे पढ़ें »

ऊपर