
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बंगाल में पशु तस्करी मामले से जुड़े कथित धनशोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल को 10 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने ईडी द्वारा दायर एक याचिका पर मंगलवार की देर रात यह आदेश पारित किया। याचिका में ईडी ने मंडल की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था और कहा था कि आरोपी से पूछताछ की जरूरत है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया था कि पश्चिम बंगाल में जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली ले जाए जाने के लिए स्वस्थ बताया जिसके बाद ईडी को उनकी हिरासत मिल गयी। ईडी अधिकारी मंडल को राष्ट्रीय राजधानी लाने के लिए केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा में सीधे शहर के हवाई अड्डे ले गए थे। मंडल को इससे पहले भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।